प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के मसले पर नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा उम्मीद की किरण है l उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है l
विपिन ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है l उद्योगपतियों की हालत बदतर है लेकिन ऐसी स्थिति में 20 लाख करोड रुपए के पैकेज की घोषणा उम्मीद की एक किरण है सॉलिटेयर एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान श्री मल्हन ने कहा कि आने वाले दिनों में वित्त मंत्री द्वारा जो वक्तव्य दिया जाएगा उसके बाद ही तय होगा कि किस सेक्टर को इस 20 लाख करोड़ रुपए में से कितनी राहत मिलेगी l उम्मीद की एक किरण है इसका स्वागत किया जाना चाहिएl
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नोएडा में उद्योगपतियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए l उन्होंने कहा अधिकारियों को उद्योगपतियों के साथ सामंजस्य बैठाने की आवश्यकता है l जिसकी कमी यहां है l
उम्मीद की किरण है राहत पैकेज :मल्हन