जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं और कम समय में अपना जलवा दिखाने के लिए कृत संकल्प हैl उनके लिए एक अच्छी खबर है l
सेना को बेहतर बनाने के साथ देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार गंभीर कदम उठाने की दिशा में प्रयासरत है I शार्ट सर्विस योजना के तहत जल्द ही युवाओं को सेना में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे l
नई योजना के तहत ड्यूटी 3 वर्ष के लिए होगी l इसके बाद इन जवानों को कारपोरेट और प्राइवेट सेक्टर में समाहित कराए जाने की योजना पर काम चल रहा है l संभवत दीपावली तक इस योजना को लागू किया जा सकता है I
सॉलिटेयर एक्सप्रेस