नोएडा पर पंखुड़ी पाठक की नजर !

हालांकि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी 2 बरस का समय हैl इस कोरोना वायरस कॉल मैं जहां भारतीय जनता पार्टी विभिन्न योजनाओं के जरिए अपनी धमक को बचाए रखने के लिए लामबंद है वहीं कांग्रेस भी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्षरत है l


इसी बीच सूचना मिली है की उत्तर प्रदेश की हॉट विधानसभा सीटों में से एक नोएडा पर 2022 का चुनाव दिलचस्प हो सकता हैl इसको लेकर कांग्रेस के रणनीतिकार कुरुक्षेत्र का निर्माण करने में जुट गए हैंl


विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना दमखम दिखा सके इसके लिए संगठन को बेहतर बनाने का काम चल रहा है l पार्टी के एक प्रदेश महासचिव ने बताया कि इन दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जनपद में कार्यकारिणी का गठन कार्य चल रहा हैl इसके लिए पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए हैंl


विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि नोएडा विधानसभा सीट पर पार्टी पंखुड़ी पाठक को चुनाव मैदान में उतार सकती हैl पंखुड़ी पाठक  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  सही है  वे इन दिनों कांग्रेस के नेशनल मीडिया पैनल में भी शामिल हैं l


इस सीट से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र पंकज सिंह विधायक हैं l उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से अपनी जीत दर्ज कराई है l पंकज सिंह अपनी जमीन को मजबूत बनाए रखने के लिए तमाम प्रयत्न कर रहे हैं l पंकज के कैंप में चापलूसओं की अधिकता उनकी परेशानी का सबब बन रही हैl


आगामी चुनाव में पंखुड़ी पाठक कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर उत्तरी तो चुनाव दिलचस्प होगा l नोएडा शहर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी ध्यान दे रही है l