नहीं चाहिए खैरात: नाहटा

एमएसएमई के अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्योगपति सुरेंद्र नाहटा का कहना है कि उद्योगपतियों को खैरात की जरूरत नहीं है l उन्होंने कहा कि नोएडा में उद्योगपतियों को केवल शांति से काम करने दीजिए l सॉलिटेयर एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान उनका कहना है अकेले सेक्टर 10 में 14 सौ 50 के करीब फैक्ट्री हैं l नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर जबरदस्ती झुग्गियों में रहने वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस है और सारी यूनिट प्रशासन ने बंद कर दी है l श्रमिकों को कंपनियों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है l अपने दर्द को उन्होंने एक 30 सूत्रीय पत्र में बयां किया है l
 इनका कहना है की जिलाधिकारी को अपने कार्यालय से बाहर निकलकर भौगोलिक स्थिति का आकलन करना चाहिए l उसके बाद वह सच से वाकिफ होंगे l इनका दावा है अभी तो लोगों ने पलायन किया है आने वाले दिनों में इस शहर से उद्यमी भी पलायन कर सकते हैंl वे भ्रष्ट प्रशासन की मनमानी से अजीज आ चुके हैं l