विशेष, सौरभ ,अभिषेक फिर चुने गए

 नोएडा पेइंग गेस्ट हाउस वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी को अगले 3 साल के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है l इस एसोसिएशन की स्थापना पेन गेस्ट हाउस के वेलफेयर के लिए की गई थीl एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने बताया कि तकरीबन 500 सदस्यों ने अगले 3 वर्षों के लिए मौजूदा कार्यकारिणी को निर्विरोध चुन लिया हैl एसोसिएशन के आम चुनाव आम सभा की बैठक में  होने थे  लेकिन कोरोना वायरस की वजह से चुनाव व्हाट्सएप ग्रुप पर हुआ l विशेष त्यागी का दावा है  की एसोसिएशन द्वारा दो ग्रुप बनाए गए हैं l इन ग्रुपों में एसोसिएशन के तमाम सदस्य शामिल है l उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर ही कार्यकारिणी को अगले 3 साल के लिए स्वीकृति प्रदान की l


खास बात यह है कि मेरठ के रजिस्ट्रार ने अगले आदेश तक के लिए किसी भी एसोसिएशन एवं संस्था के चुनाव पर रोक लगा रखी है l उनके कार्यालय का कहना है कि यदि इस बीच कोई एसोसिएशन सर्वसम्मति से अपने चुनाव करना चाहती है तो वह स्वतंत्र है l