विधायक पंकज सिंह उतरे सड़कों पर

 


 


उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सो विंडो बन चुके नोएडा के विधायक  पंकज सिंह  क्षेत्रवासियों की समस्याएं  से रूबरू होने के लिए  सड़कों पर उतरेl उन्होंने शनिवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के दर्द को समझाl  इस अवसर पर उन्होंने दावा किया  कि नोएडा में  कोई भी भूखा नहीं सोएगा l


इस दौरान विधायक ने देश में लाॅकडाॅउन के चलते नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन Sector 5 और सेक्टर 62 में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  प्रवीण मिश्रा एवं प्राधिकरण के कई अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। विधायक श्री सिंह ने बताया कि इस संकट की घड़ी में "कोई भूखा ना रहे" इसी संकल्प और इसी बात को सुनिश्चित करने के लिए आज कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया एवं जरूरतमंदों के लिए तैयार हो रहे भोजन बनाने व वितरण कार्यों  की समीक्षा की। विधायक पंकज सिंह जी ने कहा  कि में नोएडा प्राधिकरण के सभी  लोगो का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि वह इस कठिन समय में जरूरतमंद लोगों के लिए दिन रात लगकर जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे है।