श्रमिक कर सकते हैं पलायन

गत 13 अप्रैल को जिलाधिकारी के साथ फैक्ट्री मालिकों की बैठक के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा से बड़ी संख्या में श्रमिकों ने पलायन की तैयारी कर ली है। फैक्ट्री मालिकों ने जिलाधिकारी से अप्रैल माह का वेतन देने में असमर्थता जताई थी और जिला प्रशासन की लापरवाही से यह बात नकारात्मक रूप से प्रचारित हो गई।
गत 13 अप्रैल को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई ने जिले के उद्यमियों के साथ बैठक कर हालात पर चर्चा की। बैठक में श्रमिकों को मार्च माह के वेतन का मुद्दा उठा जिस पर उद्यमियों ने 90% वेतन भुगतान की जानकारी दी। अप्रैल माह का बगैर काम हुए वेतन देने के लिए उद्यमियों ने इंकार कर दिया। जिलाधिकारी ने उनसे अपनी समस्याएं बताने और समय का इंतजार करने को कहा। यह खबर सोमवार शाम से ही सोशल मीडिया व दूसरे समाचार माध्यमों पर प्रचारित होने लगी। इसके असर में मंगलवार सुबह से नोएडा ग्रेटर नोएडा समेत जनपद गौतमबुद्धनगर में रह रहे मजदूरों में अफरातफरी का माहौल है।ये लोग पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं ताकि अपने घर गांव पहुंच जायें। इस संबंध में हाइवे तक पहुंचने के तरीके खोजे जा रहे हैं। इससे एक बार फिर सड़कों पर मजदूरों की भीड़ उमड़ सकती है और लॉकडाउन बेमानी साबित हो सकता है।