कीजिए खुद से प्यार

 


लखनऊ की घटना को देखने समझने के बाद कुछ मंथन करने को मजबूर हुआ l हुआ यू तीन महिलाएं एक कार पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाकर अपने कुत्ते को डॉक्टर को दिखाने के लिए लॉक डाउन के दौरान सड़क पर बिना किसी पास निकलीl देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद लखनऊ पुलिस ने इन महिलाओं को रोका l


बस फिर क्या था l कुत्ता प्रेम कहें या सत्तारूढ़ पार्टी हनक l महिलाओं ने पुलिस की बखिया उधेड़नी शुरू कर दीl बेचारी उत्तर प्रदेश पुलिसl तीनों महिलाओं ने कुत्ते के प्रेम में पुलिस वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई l


इस प्रकरण में एक बात साफ है कि प्रेम की कोई इंतहा नहीं होती l कब कहां किससे किसको प्रेम हो जाए कुछ पता नहीं l संपन्न लोगों को आम इंसान से नहीं बल्कि कुत्ते अधिक प्यारे हैं l काश उन्हें इतना प्यार खुद से होता l