11 सरकारी और 91 निजी किचन कर रही है काम

जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना से लड़ने के लिए  स्वैच्छिक संगठनों ने अपना दिल खोल दिया है l पूरे जिले में सरकारी सामुदायिक किचन की संख्या 11 है जबकि स्वैच्छिक संगठन का आंकड़ा 91  पर पहुंच चुका है l यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों  को खाना वितरित किया जा रहा हैl अपने अपने स्तर से स्वैच्छिक संगठन  व सरकारी तंत्र प्रभावित  परिवारों की मदद करने में लगे हुए हैं l


जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी गण मजबूर व्यक्तियों तक निरंतर राहत पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की मोरना में तीन दिव्यांग जनों को राशन की आवश्यकता है। इस कार्य के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सेक्टर 35 नोएडा मोरना गांव के दिव्यांगजन धर्मेंद्र गुप्ता, राधा कृष्ण एवं अमित कुमार को 7 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल एवं 1 किलो नमक तत्काल राहत के रूप में तीनों दिव्यांग जनों को अलग-अलग उपलब्ध करा दिया गया है। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गण लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं हैं और मजबूर लोगों को राशन पहुंचाने की कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार सुनिश्चित की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी सामुदायिक किचन 11 तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित 91 किचन द्वारा कुल 148772 लोगों को पका भोजन भी तथा राशन वितरण किया गया है। जनपद में कुल 33 हॉटस्पॉट में कुल 11621 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरित किया गया है तथा 29906 लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया है। 


वहीं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ अभी तक 28 सौ परिवारों को सूखा राशन वितरित किया है l राजेश अग्रवाल ने सॉलिटेयर एक्सप्रेस को बताया कि वह अपनी किट में 11 आइटम लोगों को दे रहे हैं l अभी तक उन्होंने और उनकी टीम ने 28 परिवारों तक यह किट पहुंचाई हैl श्री गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में उनकी टीम प्रभावित परिवारों के मेडिकल टेस्ट भी कराएगीl इसकी शुरुआत उन्होंने मंगलवार को सेक्टर 22 से की यहां दो महिलाओं को बुखार होने के बाद उनका रैपिड टेस्ट किया गया हैl


उधर समाजसेवी कुलदीप गुप्ता का सेक्टर 20 में समाज सेवा करने के लिए स्वागत किया गयाl इस अवसर पर उन्होंने यहां सेक्टर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही उनके भोजन पर नाश्ते की व्यवस्था की जिम्मेदारी लीl समाज सेवा के काम में समाजसेवी और अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलराज गोयल और उनकी पूरी टीम भी लगी हुई हैl यह टीम प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रभावित लोगों की मदद कर रही l सूत्र बताते हैं कि शासन स्तर से ऐसे सामाजिक संगठनों की मॉनिटरिंग हो रही है l