ज्वैलर गोली कांड को लेकर कल विधायक से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल: एस के


  • Noida l सेक्टर 12 मे कमल ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारने के बाद फरार हुए बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले में नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है। विधायक ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि शहर में उनकी सुरक्षा को लेकर वे गंभीर है। पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी।


    ज्वेलर नरेश पवार की हालत गंभीर बनी हुयी है l
    इस घटना पर रोष जताते हुये नोएडा ज्वेलर ऐसोसिएशन के महासचिव एवं आल इंडिया ज्वेलर्स एंड जोल्डस्मिथ फैडरेशन ( AIJGF)  के संस्थापक सुशील कुमार जैन ने बताया कि  कमल ज्वेलर्स के मालिक के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है एवं व्यापारियो मे भय एवं रोष का वातावरण है। 
     विधायक नोएडा पंकज सिंह ने आज लगनऊ से फोन पर  वार्ता मे बताया कि वे  लगातार घटना पर संपर्क बनाऐ हुये है l उन्होने भरोसा दिलाया है कि इस संवध मे अपराधियो को जल्द से जल्द पकड़वाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करायी जायेगी। सुशील कुमार जैन से बात करते हुये अपनी चिन्ता इस घटना पर जतायी।
    विधायक नोएडा पंकज सिंह ने कहा कि इस घटना से उन्हे भी बहुत दुख है एवं इस दुख की घड़ी मे परिवार के साथ है एवं लखनऊ से ही बात करते हुये बताया कि पुलिस चे उच्चतम अधिकारियो से बात करते हुये शीघ्र ही इस  घटना मे संल्पित अपराधियो को पकड़ने के लिये बोला है।
     सुशील कुमार जैन से बार्ता करते हुये  कहा कि  नोएडा के बाजारो एवं ज्वेलर्स को सुरक्षित करने हेतु व्वस्था को चुस्त दुरूस्त कराया जायेगा एवं ज्वेलर्स को उचित सुरक्षा व्यवस्था करायी जायेगी ।कल शनिवार को नोएडा ज्वेलर्स वैलफेयर ऐसोसिएशन नोएडा  के  एक प्रतिनिधिमंडल से विधायक  मुलाकात करेंगे। उधर पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले में अपराधियों कोो पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस को इस मामले में कुछ सुराग हााथ लगने संकेत मिले हैं।