व्यापारियों ने दिया पर्यावरण को बेहतर रखने का संदेश 

नोएडा। दीपों के पर्व दीपावली का आगमन पर सेक्टर 9 के व्यापारियों ने पर्यावरण को बेहतर रखने का संदेश दिया है। व्यापारियों ने दीपावली मिलन समारोह को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर गरीब बच्चों को पठन.पाठन सामग्री वितरित की गई। साथ ही आगंतुकों को मिट्टी के दिए कपड़े के थैले भेंट किए गए।
 इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन सेक्टर 9 के तत्वाधान में हुआ। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आए लोगों ने पर्यावरण की बेहतरी के लिए शपथ ली । लोगों ने तय किया है कि वह पर्यावरण की बेहतरी के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे । इस अवसर पर आगंतुकों का अभिनंदन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गोयल महासचिव मुकेश गर्ग कोषाध्यक्ष वैभव गोयल ने किया। इस अवसर पर विष्णु गोयल सुनील जैन गोपाल शर्मा जितेंद्र कुमार कुसुम पाल सुनील कथूरिया अमित कथुरिया, सुनील अग्रवाल राजेश गिरधर, आरके जयसवाल संजय गप्ता सहित बडी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। 
संस्था के अध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया कि सेक्टर 9 के व्यापारियों ने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त पौधा भी लगाया। इस अवसर पर राजीव ने कहा कि प्लास्टिक पॉलिथीन को बाय बाय कहें। ये संदेश देने के लिए कपड़े के थैले यहंा आए लोगों को वितरित किए गए। इन्होने कहा कि आने वाले दिनो में इस तरह के आयोजन एसोसिएशन करती रहेगी। इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में सदभाव की भावना बढती है।