मायने है इस फोटो के 


दुनिया की रईस संस्थाओं में शामिल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है। क्रिकेट को दुनिया के महंगे खेलो में माना जाता है। इस खेल से जुडे कायदे कानूनो के अलावा तमाम लेन देने का हिसाब रखने के लिए बने बीसीसीआई के फैसलों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का भरपूर दखल होगा। इस बोर्ड पर लबे समय तक केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के जीजा और पूर्व पत्रकार और कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला का दबदबा रहा है। हाल ही में बीसीसीआई का अध्यक्ष पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को चुना गया है। नई कार्यकारिणी में अमित शाह के सुपुत्र जय शाह सचिव की भूमिका में है।
 अब मुददे पर आते है।ं सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में अमित शाह के सुपुत्र जय शाह जो कि बीसीसीआई के अध्यक्ष नहीं है। वे एक कुर्सी पे विराजमान हैं। जय बीसीसीआई के सचिव है। सचिव का ओहदा कम नहीं होता है लेकिन प्रोटोकाल के लिहाज से ये पद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से कमतर ही है। खास बात ये है कि इस फोटो में सौरभ बाबू कुर्सी के एक किनारे पर दोनो हाथो को बांधकर खडे हुए दिखाई पड रहे है। जबकि जय शाह कुर्सी पर शान से बैठे है। इस फोटो के इर्द गिर्द कई और महत्तवपूर्ण लोग खडे है। इनमें कांग्रेसी नेता और लंबे समय तक किक्रेट खिलाते रहे राजीव शुक्ला भी शामिल है।
यदि ये फोटो सही है तो साफ संकेत है कि बीसीसीआई में अब सौरभ गांगुली नही बल्कि जय शाह का वर्चस्व होगा। खैर जब सईया भए कोतवाल फिर डर काहे का।