चोरों के हौसले बुलन्द इन्वर्टर-बैटरा सहित हजारों का कीमती सामान अज्ञात चोरों ने किया साफ

" alt="" aria-hidden="true" />शिकारपुर : थाना क्षेत्र के गांव भटोला के सती माता के मन्दिर का मामला भगवान का भी नहीं छोड़ा घर चोरों को कहर से अछूता मन्दिरों से भी हो रही चोरियां चोर मस्त पुलिस पस्त चोरों को नहीं रहा नवागत थाना प्रभारी का कोई खौफ चोरी व  लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नवागत थाना प्रभारी असफल शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव भटोला के सती माता के मन्दिर से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने इनवर्टर बैटरी सहित हजारों का माल साफ मन्दिर के गैट का ताला तोड़कर कीमती सामान साफ कर दिया अब तो भगवान के मन्दिर भी सुरक्षित नहीं हैं मन्दिरों से भी लगातार चोरियां हो रही  है शिकारपुर क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं कुछ दिन पहले गंगा मन्दिर से एक व्यक्ति से 50000 रूपयें छीनकर अज्ञात चोर दिन दहाड़े फरार हो गए थे तथा उसके बाद शिकारपुर नगर के बड़ा बाजार से अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था कहां जा सकता है कहीं ना कहीं शिकारपुर नवागत थाना प्रभारी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में असफल नजर आ रहे हैं चोरी की घटनाओं को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है खबर लिखे जाने तक शिकारपुर पुलिस मन्दिर में नहीं पहुँची।